पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, हताहत की खबर नहीं

0
baramad samagri

डीजेन्यूज डेस्क : लातेहार जिला के  छिपादोहर थाना क्षेत्र के मांगरदाहा जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रिमो पप्पू लोहरा व पुलिस के साथ मुठभेड़ होने की खबर है। इस दौरान दोनों की और से दो सौ राउंड फायरिंग की गई। हालांकि इस मुठभेड़ में अब तक किसी उग्रवादी या पुलिस के हताहत होने की खबर नहीं है। बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मांगरदाहा जंगल में 30 से 40 नक्सली समूह बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

 

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

वहीं पुलिस के सर्च अभियान के दौरान नक्सली के कई सामान बरामद हुए है। उन्होंने आगे बताया की जेजेएमपी के सुप्रिमो पप्पू लोहरा के टीम के साथ मुठभेड हुई है। जिसमें नक्सलियों को सामान स्लिपिग बैंग, पुलिस वर्दी, गमछा, खाने का सामान, प्लास्टीक समेत तरह का सामान बरामद हुआ है। इस अभियान में बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा, पुअनि चंद्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *