बेटियों के बीच अमिट छाप छोड़ गईं निर्मला : सिस्टर फिलो
डीजे न्यूज, जसपुर, छत्तीसगढ़ : सिस्टर फिलो ने कहा है कि 34 साल के बेदाग सेवा काल में शिक्षिका निर्मला करकेट्टा बच्चों के बीच अपना अमिट छाप छोड़ गई हैं। उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़कर बेटियां अपना भविष्य गढेगी। सिस्टर फिलो मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला अंतर्गत बगीचा प्रखंड में स्थित नोटरडेम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका निर्मला करकेट्टा के सेवानिवृत होने पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रही थीं। 34 साल सेवा देने के बाद निर्मला करकेट्टा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गईं। उनके सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया था।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सहायक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप टोप्पो ने कहा कि निर्मला का 34 साल का करियर बेदाग रहा। इस मौके पर स्कूल की 108 छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल दी गईं। सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार नौवीं कक्षा के छात्राओं को साइकिल देती है। समारोह में स्कूल की प्रमुख सिस्टर फिलो के अलावा शिक्षक डीडी भास्कर, डीडी तिवारी, क्रिस्टीना, संजीता, निर्मला एक्का, जीवंति, द्रौपदी, अपोलिना कुजूर, श्वेता कुजूर, पितरूस मिंज आदि मौजूद थे।