लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का खुलेगा नया बैंक अकाउंट : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240228-WA0025

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का खुलेगा नया बैंक अकाउंट : नमन प्रियेश लकड़ा

जिला समन्वयक सरकारी बैंकों के साथ बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनफोर्समेंट एजेंसी तथा सभी जिला समन्वयक सरकारी बैंकों के साथ बैठक की गई। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की गई। इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों के द्वारा नया बैंक एकाउंट खोला (बैंक/पोस्ट ऑफिस / कॉपरेटिव बैंक) जाना है। यह बैंक खाता अभ्यर्थी के नाम से अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त रूप से हो सकता है।

नाम निर्देशन अवधि अथवा इसके उपरांत किसी व्यक्ति के द्वारा चुनाव लड़ने के प्रयोजन से खाता खोलने हेतु संबंधित बैंक के द्वारा प्राथमिकता देते हुए उस व्यक्ति का खाता Open किया जायेगा। साथ ही चुनाव प्रकिया के दौरान अभ्यर्थी / उसके अभिकर्ता के द्वारा उक्त खाते से किये जानेवाले Transactions (withdraw/deposit) में बैंक के बीबीद्वारा प्राथमिकता दिया जायेगा।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर जानकारी दी। बताया कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि बाह्यय स्त्रोत एजेंसियों / कंपनियों से नकदी ले जानेवाली गाड़ियां किसी भी परिस्थिति में बैंक की नकदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नकदी अपने साथ वाहन में नहीं रखे। बाह्यय स्त्रोत एजेंसी / कंपनी के पास बैंकों द्वारा जारी पत्र/दस्तावेज इत्यादि होने चाहिए जिसमें उन्हें बैंकों द्वारा दी गई नकदी की विवरणी एवं किसी प्रयोजन हेतु राशि उपलब्ध कराया गया है (जैसे-एटीएम मशीनों में भरने / अन्य शाखाओं अथवा बैंकों में रखने आदि) का उल्लेख होगा। बाह्यय स्त्रोत एजेंसियों / कंपनियों के कार्मिक (जो नकदी ले जाने वाली गाड़ी के साथ जा रहे हैं) के पास संबंधित एजेंसी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र उपलब्ध रहना चाहिए। साथ ही निर्वाचन प्रकिया के दौरान प्रतिनियुक्त किए गए उड़नता दल / स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा इन गाड़ियों को रोका जाता है तो उनके द्वारा verification किया जायेगा।

 

District Level Bank Coordinator (DLBC) एवं सभी बैंकों का User Id Create किया जाना :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के Log In से सभी DLBC का User id बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक C-VIGIL ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने में यह एप अहम भूमिका निभा रहा है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते है।

बैठक में उपरोक्त के आलावा पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, व्यय कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *