जिला सलाहकार समिति के स्वीकृति के बाद ही नए अल्ट्रा साउंड केन्द्रों के लाइसेंस होंगे निर्गत : उपायुक्त

0
IMG-20221230-WA0010

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट संदीप सिंह की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के द्वारा अन्य चिकित्सकों के योगदान एवं मशीनों की सूचना एवं स्वीकृति, नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल सहित अन्य आवेदनों की समीक्षा की गई।

 

उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से प्राप्त फॉर्म एफ की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य बताया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिये।

 

वहीं उपायुक्त ने नए लाइसेंस की स्वीकृति सलाहकार समिति के निर्णय के बाद ही देने का निर्देश दिया। साथ ही लिंग चयन के विरुद्ध व्यापक रूप से प्रचार एवं प्रसार तथा जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, नोडल अधिकारी सदर अस्पताल डॉ राजकुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी एसएनएमएमसीएच डॉ कुमार गौतम, डॉ विकास कुमार राणा, डॉ मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, डेमियन सोशल वेलफेयर के मो. ममुताज अंसारी, नीता सिन्हा, आर.के. श्रीवास्तव, दयानंद आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *