मृतक के परिजनों एवं घायलों को मिली विधिक सहायता

0
DLSA Photo

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : 6 मई 2022 को पीरटांड प्रखंड स्थ्सित चिरकी पालमो पथ पर भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगांे की मौत हो गयी थी। अखबार में इस खबर के प्रकाशित होने पर झालसा रांची ने संज्ञान लिया। झालसा, रांची ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह को निर्देश दिया कि इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को उचित विधिक सहायता प्रदान किया जाए।
इस संबंध में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सौरव कुमार गौतम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिजनों से संपर्क स्थापित किया एवं इस मामले में पारा लीगल वालंटियर को प्रतिनियुक्त कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को मृतक प्रीतम कुमार राय के परिजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में उपस्थित हुए तथा उन्होंने विधिक सहायता हेतु आवेदन समर्पित किया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, वीणा मिश्रा ने उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह को पत्र लिखकर इनके परिवारजनों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने, पारिवारिक योजना का लाभ प्रदान करने एवं इस वाद के घायलों का उचित इलाज करवाने में सरकारी सहायता प्रदान करने हेतु पत्र पर निर्गत किया। मृतक प्रीतम कुमार राय परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था एवं इस दुर्घटना में उसकी पुत्री की भी मौके पर ही मौत हो गई थी एवं पत्नी तथा छोटा बच्चा घायल हो गया है जिसमें पत्नी का इलाज अभी धनबाद में कराया जा रहा है। उनके परिजनों ने तत्काल राहत के तौर पर सुखा राशन दिलवाने की मांग अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के समक्ष रखी। जिसमें अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सौरव कुमार गौतम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थानीय एनजीओ सत्यम फाउंडेशन, गिरिडीह से संपर्क स्थापित कर मृतक के परिवार को तुरंत 25 किलोग्राम चावल, सोयाबीन, चना इत्यादि सुखा राशन उपलब्ध करवाया। जिसे माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के कर कमलों द्वारा मृतकों के परिजनों को सुपुर्द किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह ने कहा कि इस मामले में क्लेम केस दाखिल करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के द्वारा पैनल अधिवक्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। शीघ्र ही उनके द्वारा न्यायालय में क्लेम केस दाखिल किया जाएगा। साथ ही साथ उपायुक्त महोदय से संपर्क स्थापित कर मृतकों एवं घायलों के परिवारजनों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा तथा इनके छोटे.छोटे बच्चों को फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान कराने हेतु भी कार्यवाही की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह पीड़ित परिवार को हर तरह की कानूनी मदद एवं विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने हेतु कृत संकल्पित है तथा स्थानीय पारा लीगल वालंटियर को इस परिवार की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है।
पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने में पारा लीगल वालंटियर्स दिलीप कुमार एवं मोहन राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *