देवरी के जितेंद्र ने जेपीएससी में लाया 126वां रैंक
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
देवरी के लवानिया परसाटोली निवासी हरिहर सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह ने जेपीएससी के परीक्षा 126 वां रैंक लाया है। उसने जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है वहीं अपने गांव, प्रखंड सहित पूरे गिरिडीह का भी नाम रोशन किया है। इनकी सफलता को लेकर स्वजनों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। गांव के लोग भी खुश नजर आए। जितेंद्र ने बताया कि हमारी सफलता में हमारे सभी स्वजन शिक्षक गुरुजनों का सराहनीय योगदान रहा है। इन्होंने मैट्रिक परीक्षा इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मानिकबाद तथा इंटर व स्नातक की पढ़ाई संत कोलंबस हजारीबाग से की है। उसके बाद दिल्ली में कोचिंग कर तैयारी कर रहे थे। कोरोना काल मे पुनः हजारबाग आकर तैयारी कर रहे थे। इनके पिता किसान हैं। इनकी सफलता से देवरी के लोग गदगद हैं।