सभी एईआरओ को रूट चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

0
IMG-20240224-WA0055

सभी एईआरओ को रूट चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को समाहरणालय में विभिन्न कोषांग की समीक्षा की। इस दौरान वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी एईआरओ को लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का रूट चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र और मतदान केंद्र से रिसीविंग सेंटर तक प्रयुक्त होने वाले वाहनों की गिनती एवं उसमें ईंधन की खपत हेतु रुट चार्ट तैयार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने 26 फरवरी तक उपरोक्त जानकारी वाहन कोषांग को अवश्य रुप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *