महुदा इग्नू सेंटर में परिचयात्मक बैठक, कोर्स व परीक्षा की मिली जानकारी
महुदा इग्नू सेंटर में परिचयात्मक बैठक, कोर्स व परीक्षा की मिली जानकारी
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा इंटर महाविद्यालय के इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को जनवरी 2024 के छात्र छात्राओं के बीच इंडक्शन मीटिंग (परिचयात्मक बैठक) का आयोजन किया गया। उदघाटन महाविद्यालय के सचिव प्रो. दीपनारायण शर्मा, समन्वयक प्रो. गंगेश झा एवं प्राचार्य श्यामलाल महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में नामांकित छात्र छात्राओं और परामर्शदाताओं का एक दूसरे से परिचय कराया गया। सचिव दीपनारायण ने छात्र-छात्राओ को कोर्स व परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि इग्नु का स्टडी सेंटर इस क्षेत्र के छात्र छात्राओ में शिक्षा का प्रसार करने के लिए किया गया। महुदा के ग्रामीण क्षेत्र के वैसे छात्र छात्राएं जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। इग्नु शिक्षा प्रदान करने एवं शैक्षणिक डिग्री प्रदान करने के लिए यह सेंटर कटिबद्ध है। केंद्र के समन्वयक प्रो. गंगेश ने नामांकन, पाठ्य सामग्री आदि के संबंध में प्रकाश डाला। संचालन प्रो. विपिन बिहारी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन हसीबुद्दीन अंसारी ने किया। प्रो. श्यामलाल महतो, प्राचार्य डा. देवेन्द्र तिवारी, डा. संगीता सिंह, डॉ. त्रिवेणी प्रसाद महतो और प्रो. आशीष सिन्हा आदि ने संबोधित किया।