हेमंत सरकार ने जनादेश का किया अपमान : मंटू महतो

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : एकडा स्थित आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने हेमंत सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।

जनादेश और जनभावना का अपमान हुआ है। नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवकों को ठगा गया है। मुख्यमंत्री ने एक साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन 3 साल में महज साढ़े पांच सौ नौकरियां दी गई है। कहा कि संसाधनों की लूट मची है। स्थानीय नीति को नियोजन का आधार क्यों नहीं बनाया गया। आजसू पार्टी शुरू से इस विषय पर अपनी आवाज मुखर करती आ रही है । कहा कि जिला में अपराध चरम पर है। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। किसानों के हितों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है । स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बुरा है। कहा कि 12 जनवरी से आजसू पार्टी गांव से लेकर शहर तक, पंच से पंचायत तक इस राज्य के हित में व्यापक संघर्ष करेगी। मौके पर जीतू पासवान, संतोष महतो, वंशराज कुशवाहा, रिंकू महतो, दयानन्द महतो, संतोष पासवान, सौरभ महतो, बबलू महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *