पूर्व नक्सली मिथिलेश मंडल ने व्यवसायी के आवास पर डाला था डाका
पूर्व नक्सली मिथिलेश मंडल ने व्यवसायी के आवास पर डाला था डाका
लूटी हुई राशि समेत दो बाइक जब्त, चार गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची नवादा गांव में व्यवसायी के घर हुई डकैती के मामलों का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर लिया है। साथ ही कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को दबोच लिया है। इस डकैती का मास्टर मांइड पूर्व नक्सली मिथिलेश मंडल है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बाइक व नगद राशि भी जब्त कर ली है। बताते हैं कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची नवादा खस्सी व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर मे बीते 19 मार्च की रात्रि को 10-12 नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर पांच लाख रुपये नगदी समेत पांच भरी सोने के जेवरात लूट ली थी।
पूर्व नक्सली ने दिया घटना को अंजाम
इधर घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने एसडीपीओ बिनोद रवानी ने नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू करवा दी थी। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें घटना का अंजाम देने वाले मास्टर माइंड गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह निवासी व पूर्व नक्सली मिथलेश मंडल, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चौरा निवासी मुन्ना प्रसाद वर्मा, गांडेय थाना क्षेत्र के शीतलाटांड़ निवासी सबीर अंसारी और इसी थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी किशोर साव शामिल हैं। पुलिस ने उनलोगों के पास से लुटी गयी राशि मे से 103500 नगद, एक पल्सर बाइक जेएच22ए ए5814 और लूट की राशि से खरीदी गई एक अपाची बाइक जे एच11ए डी 0241 को जब्त कर लिया। इसके अलावा दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है। बताते हैं कि पूर्व नक्सली मिथलेश मंडल विगत वर्ष ही जेल से निकला था। उसपर राज्य के अलग-अलग थानों में कुल 19 मामले दर्ज हैं। वही अन्य अभियुक्तों पर भी कई मामले अलग- अलग थानों में दर्ज हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ बिनोद रवानी, गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खाँ, ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश पंडित, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ठ, ताराटांड़ थाना के अवर निरीक्षक सुशांत कुमार चिरंजीवी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।