सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शिक्षिका शशिकला राजेल की विदाई

0
IMG-20220731-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद : शशिकला राजेल, प्रधान शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय डायमंड क्रॉसिंग नगरपालिका धनबाद के सेवानिवृति के आलोक में विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की मुख्य अतिथि सुमिता मरांडी, अवर विद्यालय निरीक्षिका धनबाद ने शशिकला के क्रियाकलाप की सराहना करते हुए समारोह में उपस्थित शिक्षकों से उनके कार्य का अनुसरण करने की अपील की।समारोह में उपस्थित अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह एवं उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने उनके क्रिया कलाप एवं रचनात्मक क्रियाशिलन की प्रशंसा करते हुए उनके शेष जीवन की मंगलकामना की। प्रखण्ड संसाधन केंद्र धनबाद के अनिल चंद्र मंडल,अनिल महतो, सोमनाथ प्रसाद, कांतू दास, सुमित्रा कुमारी ने भी इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए शशिकला राजेल की कार्यों की सराहना की।विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा शशिकला राजेल एवं सुमिता मरांडी को शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सुनीता कुमारी, स्टेला एक्का, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नूर जहां बेगम, संयोजिका अफसाना, बाल संसद की प्रधान मंत्री रिंकी कुमारी, अन्य मंत्री गण के साथ साथ सैकड़ों अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफलीभूत करने में महती भूमिका का निर्वहन किया। मंच संचालन संकुल संसाधन सेवी रविराज गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका फ्रांसिस्का एक्का के द्वारा किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *