कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

0
IMG-20231210-WA0011

कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे 

जैन संस्था तरूण मित्र परिषद के 50वें दिव्यांग कैंप में 79 कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित 

डीजे न्यूज, बरेली : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, राम नगर, आंवला में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया । मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन जगरांओं ने दीप प्रज्वलित करते हुए कैंप का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 48 वर्षों से समाज के जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है जो सराहनीय है । उन्होंने कहा कि परिषद ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देकर, बहुत पुन्य का कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षित जैन जगराओं ने की ।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन जगरांओं व हर्षित जैन जगरांओं का परिषद के महासचिव अशोक जैन व रवीन्द्र कुमार जैन ने अंग वस्त्र व शाल ओढाकर सम्मानीत किया ।

तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि सलेक चंद जैन कागजी की पुण्य स्मृति में मैग्न्म वैन्चर्स लि. के सहयोग से आयोजित इस 50वें दिव्यांग कैम्प में दिव्यांगजनों को 7 कृत्रिम हाथ, 12 कृत्रिम पैर, 6 ऑर्थोशूज, 14 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, 5 स्टिक, 5 बैसाखियां आदि व 20 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र कुल 79 उपकरण उपलब्ध कराए गए । इससे दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कैम्प को सफल बनाने में परिषद के सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, मंदिर के अध्यक्ष विनोद बिहारी जैन, महामंत्री अखिलेश कुमार जैन, प्रमोद जैन, प्रदीप जैन, अभय जैन, प्रवीन जैन व मंदिर स्टाफ का‌ सहयोग सराहनीय रहा ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *