गिरिडीह में ट्रेन सेवा को ले उद्यमियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को सौप मांग पत्र

0

गिरिडीह में ट्रेन सेवा को ले उद्यमियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को सौप मांग पत्र

डीजे न्यूज, गिरिडीह : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिल कर गिरिडीह में रेलवे सुविधा की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से संगोष्ठी का आयोजन राज्य की राजधानी रांची में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी उपस्थित थे

। वित्त मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए उद्यमियों ने कहा कि राज्य में गिरिडीह जिला औद्योगिकीकरण के लिहाज से तीसरे स्थान पर है और वर्ष 1880 में रेलवे लाइन स्थापित होने के बाद से आज तक प्रमुख शहरों के लिए एक भी ट्रेन सेवा यहां से आरंभ नही हो सकी है। ट्रेन सेवा आरंभ नहीं होने से गिरिडीह व कोडरमा की लगभग 45 लाख की आबादी प्रभावित है। उद्यमियों ने वित्त मंत्री से गिरिडीह से हावड़ा, कलकत्ता, पटना और नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा देने की मांग की है। कहा है कि अगर ट्रेन सेवा शुरू होती है तो गिरिडीह व कोडरमा के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव परेश गट्टानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप कुमार अग्रवाल, अमरदीप सिंह सलूजा, प्रमोद अग्रवाल, सीए विकास खेतान, मयंक राजगढ़िया, दीपक मोदी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *