पलामू में युद्ध स्तर पर होगा शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य : डीएसई

0

पलामू में युद्ध स्तर पर होगा शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य : डीएसई

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से वार्ता में की घोषणा

डीजे न्यूज, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू जिला इकाई ने पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों की विभिन्न मांगोंं को लेकर वार्ता की। वार्ता में विभिन्न ग्रेडों में चिरलम्बित प्रोन्नति की मांग को जोरदार तरीकों से उठाया। विदित हो कि कामर्स शिक्षकों के मामले में कोर्ट में शिक्षा सचिव ने फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रोन्नति देने की बात स्वीकारी है। इसके तहत अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न ग्रेडों में चिरलम्बित प्रोन्नति की मांग को दोहराया।

पहली बार पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस बात को स्वीकार किया कि ससमय प्रोन्नति देने की जिम्मेवारी विभाग की है। उन्होंने संगठन को सोमवार से प्रोन्नति के मुद्दे पर सहयोग करने को कहा। अजाप्टा ने भी सहयोग करने की प्रतिबद्धता को दुहराया। साथ ही डीएसई को स्पष्ट कहा कि अगर फरवरी के अंत तक प्रोन्नति नहीं हुआ तो अजाप्टा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये स्वतंत्र है। शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, संगठन सचिव राजीव रंजन पाण्डेय एवं महासचिव अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ पलामू सह अजाप्ता संयुक्त सचिव विनय मांझी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *