शिक्षकों की त्रुटिरहित वरीयता सूची तैयार करने में संघ करे सहयोग : जिला शिक्षा अधीक्षक
शिक्षकों की त्रुटिरहित वरीयता सूची तैयार करने में संघ करे सहयोग : जिला शिक्षा अधीक्षक
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक से की भेंट
डीजे न्यूज, पलामू : शुक्रवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) पलामू से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी, विनय मांझी, कोषाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, हुसैनाबाद प्रखंड सचिव निर्मल कुमार, विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद दीक्षित, राज्य प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी, बलमनाथ राम, शंकर राम और लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने लंबित स्नातक प्रशिक्षित प्रोन्नति के संबंध में अद्यतन प्रगति के बारे में सीधे सवाल किए।
डीएसई ने बताया कि वरीयता सूची का सूक्ष्म अवलोकन किया जा रहा है और यह लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से भी इस सूची का अवलोकन करने का आग्रह किया ताकि त्रुटिरहित सूची तैयार की जा सके। इसके बाद, वरीयता सूची और रोस्टर सूची के अनुमोदन हेतु जिला शिक्षा स्थापना समिति से आगामी 28 दिसंबर 2024 को बैठक आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते 19 दिसंबर 2024 को भी शिष्टमंडल को डीएसई ने आश्वस्त किया था कि प्रोन्नति संबंधित कागजी प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में है और वरीयता सूची का अवलोकन किया जा रहा है। संतुष्ट होते ही जिला स्थापना समिति की तिथि तय कर ली जाएगी और एक सप्ताह के अंदर अनुमोदन कर लिया जाएगा।
बीते 26 दिसंबर को डीएसई से मुलाकात नहीं होने पर शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और क्षेत्रीय उपनिदेशक (आरडीडीई) से मुलाकात की और प्रोन्नति की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके तुरंत निष्पादन के लिए आग्रह किया गया था, जिस पर संतोषजनक आश्वासन मिला था।
बार-बार आश्वासन मिलने से शिक्षकों में आशा जागृत होती है, लेकिन समय पर पूरा न होने से सेवानिवृत्त के कगार पर खड़े शिक्षकों में निराशा व्याप्त हो रही है। ससमय प्रोन्नति नहीं होने से इस वर्षांत भी अर्हताधारी शिक्षक आर्थिक लाभ से वंचित रह सकते हैं, जो मानवीय मूल्यों के प्रतिकूल है।