‘नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि करें जिला शिक्षा पदाधिकारी’

0
IMG_16042022_175147_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज गिरिडीह : दो  माह से अधिक बीत जाने के बाद भी माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि नहीं हुई है। यह कहना है  झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद का। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में गिरिडीह जिले में 632 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई। सभी शिक्षकों द्वारा संतोषजनक परीक्ष्ययमान अवधि पूरा कर लिया गया है। विभागीय नियमानुसार इनकी सेवा सम्पुष्टि हो जानी चाहिए थी जो नहीं हुई है। संघ को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा यह बताया गया था कि इस संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड से मार्गदर्शन माँगी गई है परन्तु दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है इस कारण नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के बीच रोष व्याप्त है। कई शिक्षकों द्वारा संगठन को यह बताया गया कि उनके साथ अन्य जिलों में नियुक्त होनेवाले शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि हो चुकी है। झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह से नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि अतिशीघ्र करने की माँग करती है अन्यथा संगठन 15 दिनों के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही कार्यालय की होगी। साथ ही शिक्षकों द्वारा मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी किया जा सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *