धनबाद रेल मंडल ने माल लदाई व ट्रांसपोर्टिंग में हासिल की बड़ी उपलब्धि
धनबाद रेल मंडल ने माल लदाई व ट्रांसपोर्टिंग में हासिल की बड़ी उपलब्धि
13 सितंबर से न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के बीच होगी ट्रेन की शुरुआत
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय रेलवे ने जुलाई माह तक धनबाद डिवीजन सहित अन्य जगहों से माल लदाई व भेजने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साथ ही जुलाई तथा अगस्त माह में यात्रियों की सुविधा के प्रचार प्रसार के लिए भी क ई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह जानकारी देते हुए डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि धनबाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50.35, 2022-23 में 58.78, 2023-24 में 61.99 एमटी माल लदाई की है। इसके एवज में डिवीजन ने वर्ष 2021-22 में 10.33 प्रतिशत कमाई की है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रचार प्रसार भी किया गया है। इसके तहत गोमोह, पारसनाथ, सिंगरौली, गढ़वा रोड में अगस्त माह में दो-दो स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टाल किया गया है। अगस्त माह में ही डालटनगंज स्टेशन पर एफोबी का निर्माण हुआ है। जुलाई माह में पहाड़पुर स्टेशन के दक्षिणी छोर पर फूट ओवरब्रीज का एक्सटेंशन किया गया है।
डीआर एम ने ट्रेन को ठहराव की जानकारी देते हुए कहा कि छीपादोहर से रांची-सासाराम एक्सप्रेस, बरवाडीह व लातेहार से रांची-वाराणसी एक्सप्रेस, चौबे से हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी सुपर एक्सप्रेस, हजारीबाग रोड से सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, कोडरमा स्टेशन से जालियांवाला एक्सप्रेस, गजंडीह स्टेशन से हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के ठहराव होगी।
डीआर एम ने नई ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा 13 सितंबर से न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के बीच ट्रेन की शुरुआत होने वाली है, जो जमुआ, धनवार, महेशपुर हाल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटासिल्वाई होकर गुजरेगी।