बांसजोडा परियोजना के विस्तारीकरण में आ रही दिक्कतों को सीएमडी ने जाना

0
IMG-20221216-WA0002

डीजे न्यूज,लोयाबाद, धनबाद : बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी उत्खनन परियोजना का With किया। परियोजना के विस्तारीकरण में आ रही दिक्कतों पर स्थानीय कोल अधिकारियों और नेताओं से चर्चा की। शनिवार को कोल सचिव अमृत लाल मीणा,धनबाद के डीसी सहित जिला के अन्य बड़े बड़े प्रशासनिक अधिकारीयों की टीम बांसजोड़ा कोलियरी उत्खनन परियोजना पहुंचने वाली हैं। कोल सचिव के परियोजना के विस्तार में आ रही दिक्कतों को स्वंय देखने और विस्थापितों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के लिए आने की खबर है।सीएमडी उन उन स्थानों पर गए जहां कोल सचिव निरक्षण करने वाले हैं ।विश्वसत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोल सचिव बांसजोडा गोलाई, और बांसजोडा बाजार के लोगों से सीधे रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। प्रबंधन द्वारा यहां के लोगों को बेल गाड़िया शिफ्ट होने की नोटिस दी गई है, लेकिन यहां के लोग बेलड़गिया जाना नही चाहते हैं। सीएमडी ने इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी और राजकुमार महतो से भी बात की। दोनों नेताओं ने सीएमडी को बताया कि लोगों का बेलड़गिया नहीं जाने का मुख्य कारण रोजगार है। यहां के लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़े हुए हैं।नहीं कमाएंगे तो खाएंगे क्या?यदि जाते हैं तो इनके स्वजनों के समक्ष भूखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।यहां के लोगों को आसपास में ही बसाया जाए ताकि वे लोग बेरोजगार न हों। सीएमडी के साथ मुख्यालय के एम के पांडे, जितेंद्र मल्लिक, सिजुआ क्षेत्र के कार्य वाहक जीएम अवधेश कुमार सिंह ,बांसजोडा परियोजना पदाधिकारी अरबिंद कुमार झा, सुरक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा, सर्वे आफिसर एसके मित्रा , व विजय कुमार,रामराज राजभर,रोविन्स कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *