बिजली संकट को लेकर चेंबर की विद्युत महाप्रबंधक से वार्ता
बिजली संकट को लेकर चेंबर की विद्युत महाप्रबंधक से वार्ता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बिजली संकट को लेकर गुरुवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड बिजली निगम के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक प्रतोष कुमार व कार्यपालक अभियंता तकनीकी प्रणव तिवारी से मिलकर जिले में व्याप्त बिजली संकट में सुधार को लेकर वार्ता की। साथ ही गिरिडीह को सोलर सिटी बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की हर घर कनेक्सन योजना को तीव्रता से पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे शहरी क्षेत्र में बिजली संबंधित असुविधा के लिए डिविजन वाइज हेल्पलाइन की व्यवस्था बहाल करने की सुविधा की जानकारी महाप्रबंधक ने दी। वहीं शहरी क्षेत्र में बिजली की जो व्यवस्था अभी चरमराई हुई है उसे दुरुस्त करने की बात की गई। इसके अलावे निगम क्षेत्र के कई इलाकों में जले ट्रांसफार्मर व जर्जर विद्युत तार को लेकर भी पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। सीसीआई के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मित्र के कर्मियों को आई कार्ड लगाकर ही प्रतिष्ठान या आवास में विजीट करने की बात कही गयी।
इस पर अधिकारियों ने भी सहमति जताई। बकाया बिजली बिल की वसूली समेत उपभोक्ताओं से जुड़े अन्य समस्याओं को लेकर सीसीआई की अगुआई में कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सीसीआई के सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी आदि शामिल थे।