बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल तस्करी को लेकर कार्मेल स्कूल के बच्चों को किया जागरुक 

0

बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल तस्करी को लेकर कार्मेल स्कूल के बच्चों को किया जागरुक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह  : मंगलवार को कार्मेल विद्यालय (अंग्रेजी) गिरिडीह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, बाल तस्करी, साइबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट एवम बाल व्यापार अधिनियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अल्का हेंब्रम ने बच्चों को उक्त विषयों को लेकर परामर्श दिया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण गिरिडीह से संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखरेख) श्यामा प्रसाद ने अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी। जिसमें अनाथ बच्चों ( कोविड काल में जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है) को 4000रु हर महीने उसके शिक्षा हेतु दिया जाता है। इसके अलावा परामर्शदाता नीलम कुमारी ने बच्चों को बाल तस्करी से कैसे बचाया जा सके के बारे में बच्चों को परामर्श दिया m। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बच्चों को पॉक्सो कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवम शिक्षक गण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *