बलहरा में बोलेरो पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

डीजे न्यूज,

राजधनवार : खोरीमहुआ – कोडरमा मुख्य सड़क पर बलहरा स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को परचून लदा मलवाहक बोलेरो पिकअप पलट गया। घटना में

वाहन के चालक व उप चालक तो बाल बाल बच गए लेकिन वाहन में लदा परचून बिखर गया। कुछ बर्बाद भी हो गया। वाहन पलटने की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण स्थल पर पहुंचे और चालक और उप चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने

पलटी खाए बोलेरो पिकअप को भी सीधा कर दिया। घटना

साधारण थी, किसी को कुछ नही हुआ। बाद में चालक व उप

चालक ने पुनः उसी दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो पिकअप में परचून लोड कर वाहन को लेकर वहां से निकल गया। ग्रामीणों ने बताया कि

पूर्वाहन साढ़े ग्यारह बजे खोरीमहुआ से एक मालवाहक बोलेरो पिकअप परचून लेकर कोडरमा की ओर जा रहा था। इस क्रम में बलहरा उपस्वास्थ्य केंद्र के पास तीखी मोड़ पर वाहन पलट गया। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन धीमी गति में था जिसके कारण किसी को कुछ नहीं हुआ और वाहन में भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *