ग्रेड फोर की प्रोन्नति के लिए अजाप्टा ने की डीईओ पलामू से मुलाकात

0
IMG-20241226-WA0113

ग्रेड फोर की प्रोन्नति के लिए अजाप्टा ने की डीईओ पलामू से मुलाकात

डीजे न्यूज, पलामू : अजाप्टा पलामू के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, मनोज द्विवेदी, संयुक्त सचिव विनय कुमार मांझी, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार और सक्रिय सदस्य संजय कुमार बैठा समेत दर्जनों अजाप्टियन ने आरडीडीई सह डीईओ पलामू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वर्षों से लंबित ग्रेड फोर की प्रोन्नति के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को कार्यालय स्तर पर अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया और बताया कि डीएसई बार-बार सकारात्मक आश्वासन देते हैं, वरीयता सूची और रोस्टर अनुमोदन की बात करते हैं, लेकिन अन्य कामों का बहाना बनाकर अपने वायदे से मुकर जाते हैं। इससे शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि बीते 24 दिसंबर को भी अजाप्टा के शीर्ष नेतृत्व को डीएसई ने भरोसा दिलाया था कि सभी कोटि की वरीयता सूची का सूक्ष्म अवलोकन उनके स्तर से हो गया है और क्रिसमस छुट्टी के अगले दिन जिला शिक्षा स्थापना समिति की तिथि सुनिश्चित कर अग्रेतर पहल करेंगे। लेकिन आज उनका कार्यालय में उपस्थित नहीं रहना नेताओं को नागवार गुजरा।

जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने इस मौके पर डीएसई पलामू से दूरभाष पर बात की। डीएसई ने बताया कि वे कोर्ट केस के कारण बाहर हैं और 27 दिसंबर 2024 को कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही स्थापना समिति से तिथि भी ले लेंगे। उनके इस आश्वासन से शिक्षकों में आशा जागृत हुई है, लेकिन बार-बार आश्वासन से शिक्षकों में घोर निराशा भी व्याप्त है।

बहरहाल, भविष्य के गर्भ में परिणाम है, अन्यथा पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *