एसीबी ने जनवितरण दुकानदार से रिश्वत लेते प्रभारी एमओ सहित दो को दबोचा
डीजे न्यूज, पलामू : एसीबी की टीम ने गुरूवार को विश्रामपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी को तीन हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एमओ रेड़मा स्थित प्रीमियम कोचिंग केंद्र में एक वार्ड डीलर से विभागीय कार्य के एवज में रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने कोचिंग संचालक शुभम तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को मनातू के पंचायत सेवक मिथिलेश सिंह काे भी घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक वार्ड डीलर ने प्रभारी एमओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई में रिश्वत की मांग की गई थी। इसके लिए रेड़मा के कोचिंग केंद्र बुलाया गया था। आवेदक वार्ड डीलर रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसे लेकर उसने एसीबी की प्रमंडलीय कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। जांच के बाद आरोप को सही पाए जाने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के आलोक में धावा दल का गठन किया गया। गुरूवार के पूर्वाहन करीब 10 बजे धावा दल ने रिश्वत लेते हुए एमओ व उसके सहयोगी कोचिंग संचालक को गिरफतार कर लिया। दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।