66 पंचायत के 785 मतदान केंद्र की सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना, गोविंदपुर-निरसा के 2 लाख 88 हजार वोटर बनाएंगे गांव की सरकार
डीजे न्यूज, धनबाद : ,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के चौथे चरण में 27 मई को निरसा एवं गोविंदपुर में मतदान होना है। निरसा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से तथा गोविंदपुर प्रखंड के लिए आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर से आज चुनाव सामग्री को डिस्पैच गया।
राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निरसा सुबोध कुमार सिंह, एलईओ अर्चना कुमारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों तथा आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों की निगरानी में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर तथा तय वाहन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
वहीं दोनों डिस्पैच सेंटरों पर कार्मिक, वाहन, सामग्री कोषांग के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेल्पडेस्क, सुरक्षित मतदान कर्मी के लिए शेड बनाए गए थे।
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में 27 मई को निरसा व गोविंदपुर में मतदान होना है। मतदान के लिए 532 भवनों में निरसा के लिए 293 तथा गोविंदपुर के लिए 492 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
_निरसा में 57549 पुरुष, 53118 महिला तथा गोविंदपुर में 93346 पुरुष, 84611 महिला व 9 थर्ड जेंडर सहित 2 लाख 88 हजार 633 मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं दोनों प्रखंडों में 150895 पुरुष, 137729 महिला व गोविंदपुर में 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।_
चौथे चरण के मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरसा में 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 5 जोनल पदाधिकारी व 5 जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा गोविंदपुर में 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 4 जोनल पदाधिकारी व 4 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
24 मई को दोनों प्रखंडों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 31 मई को तृतीय चरण के साथ चतुर्थ चरण की मतगणना एक साथ की जाएगी।
31 मई को गोविंदपुर प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में तथा निरसा प्रखंड की मतगणना गुरु नानक कॉलेज भूदा में की जाएगी। साथ ही कलियासोल व एगारकुंड प्रखंड की मतगणना गुरुनानक कॉलेज भूदा में तथा बलियापुर प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में की जाएगी।