गोविंद महतो का शव दोहा कतर से एक मई को पहुंचेगा घाघरा
डीजे न्यूज गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा निवासी गोविंद महतो का शव रविवार को एक महीने बाद दोहा कतर से घाघरा पहुंचेगा।उनका शव शनिवार रात डेढ बजे कोलकता एयरपोर्ट पहुंचेगा।कोलकता एयरपोर्ट से एम्बूलेंस से घाघरा लाया जायेगा। बताते चलें कि पिछले 24 मार्च को दोहा कतर में मौत हो गयी थी।सिकन्दर अली ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत प्रयास के बाद एलएनटी कंपनी के द्वारा बीमा,मुआवजा,सैलेरी आदि की राशि लगभग 13 लाख रूपये पर सहमति बन पायी हैं।वहीं हमारे झारखंड के गिरीडीह,बोकारो व हजारीबाग जिले के अधिकतर पलायन कर चुके हैं और अधिकतर मजदूर विदेशों में काम करते हैं और प्रवासी मजदूरों की मौते लगातार हो रही हैं।जो एक बडी चिंता का विषय हैं। इसलिए मैं झारखंड सरकार से आग्रह करना चाहूँगा कि मृतक परिवारों को सरकार की ओर से उचित सहयोग राशि भी दी जाय।