टुंडी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल

0
IMG-20220430-WA0067

 

डीजे न्यूज धनबाद:टुंडी में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल,सभी को एस एन एम एम सी एच धनबाद भेजा गया। पहली सड़क दुर्घटना गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर लोधरिया वन विभाग के नर्सरी के पास मारुति स्विफ्ट डिजायर एवं दोपहिया में टक्कर हो गई जिससे कि दो बच्चे एवम् एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं, बाईक सवार महिला कमरडीह के रणजीत दत्ता की भतीजी थी जो मधुपुर जा रही थी और कार सवार महिला कलकत्ता से गिरिडीह अपने सास की मैयत में शामिल होने जा रही थी, बाईक पैट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने गया था और पैट्रोल पम्प से निकलते ही पीछे से आ रही कार ने उसे धक्का मार दिया। घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज हेतु एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। वही आक्रोशित लोगों ने पैट्रोल पम्प के सामने एवं लोधरिया मोड़ पर बेरिकेटिंग लगाने की मांग लेकर गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया तत्पश्चात थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटवाया गया।
दूसरी घटना डोमनपुर कोल्हर पथ पर झिनाकी स्कूल के सामने दो बाईक के आमने सामने टक्कर में बाईक सवार कोलेश्वर हेंब्रम को गंभीर रूप से घायल जिसे स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से धनबाद भेजा गया। घायल युवक टुंडी के करमाटांड का रहने वाला है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *