पलामू के शिक्षकों की बढ़ रही चिंता, आचार संहिता से लटक न जाए प्रोन्नति

0

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया अल्टीमेटम, प्रोन्नति में लाएं गति अन्यथा करेंगे आंदोलन

डीजे न्यूज, पलामू : कोहरे व कड़ाके की ठंड को मात देते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मध्य विद्यालय सुदना में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे व संचालन महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि विभागीय निदेशक के निर्देशानुसार पद रिक्तता के सापेक्ष में ग्रेड फोर व सेवेन की प्रक्रिया प्रारंभ करनी है। ग्रेड फोर से सेवेन के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन हो गया है लेकिन ग्रेड टू से फोर के लिये वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों में उदासीनता व क्षोभ है। शिक्षक सहमें भी हैं कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से कहीं यह मामला लटक नहीं जाए। प्रोन्नति का बाट जोहते प्रत्येक वर्ष शिक्षक बिना अतिरिक्त वेतन वृद्धि के रिटायर हो रहे हैं जो मानवीय मूल्यों के प्रतिकूल ही नहीं है वरन अवैधानिक भी है। यह आरटीई के मान्य बिन्दुओं के विपरीत भी है। संघ के नेताओं ने

जिला शिक्षक अधीक्षक पलामू से मांग की है कि लंबित प्रोन्नति को यथाशीघ्र सभी आवश्यक ग्रेडों में गति लाएं अन्यथा शिक्षक आंदोलन करेंगे। बैठक में गोपाल राम प्रमंडलीय महासचिव, रामानुज प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष, राजीव रंजन पांडेय संगठन सचिव, विनय कुमार मांझी संयुक्त सचिव, चक्रवर्ती सिंह संयुक्त सचिव, सुरेंद्र राम ,संयुक्त सचिव, मनोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष, आनंद सिंह, ,जुबैर अंसारी ,निर्मल कुमार ,विनोद दीक्षित, मुस्ताक अंसारी, वशिष्ठ प्रसाद, प्रियेश कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार चौधरी, विरेंद्र साहु सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि सभी प्रखंडों से उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *