खराब मौसम में भी उमड़ रही भक्तों की भीड़
झारखंड
डीजे न्यूज डेस्क : जरमुंडी प्रखंड में रविवार को दिनभर हुई रिमझिम फुहारों के बावजूद विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की नगरी एवं यहां से सटे सूर्य मंदिर केशरी में भक्तों की भीड़ उमड़ी। कोविड नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने श्रद्घा पूर्वक दोनों जगह पर पूजा.अर्चना कर परिवार की उन्नति व खुशहाली की मंगल कामना की। बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। भक्तों ने नियम.निष्ठा पूर्वक बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान कराए। वहीं बासुकीनाथ मंदिर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण.पूर्वी दिशा में जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कुशमाहा पंचायत के केशरी गांव स्थित प्रसिद्ध सुर्य मन्दिर में भी पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी सुरेश राय ने बताया कि सूर्य पूजा.अर्चना करने से याचकों को मनोकामनाएं पूर्ण होती है। किसी भी प्रकार के चर्मरोग से ग्रसित व्यक्तियों द्वारा इस सूर्य मंदिर में पूजा.अर्चना करने से रोग व्याधि व कष्टों से मुक्ति मिलती है। यहां आने से एक दिन पुर्व शुद्ध भोजन करते हुए संयम में रहना पड़ता है।