आवागमन में हो रही समस्याओं को ले की गयी वैकल्पिक व्यवस्था : उपायुक्त
डीजेन्यूज देवघर : देवघर के कुछ मार्गों में जिला प्रशासन द्वारा भारी माहलवाहक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
बताया जाता है कि उपायक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार देवघर – देवीपुर पथ में रोहिणी बस्ती बाजार एवं रोहिणी रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कार्य हेतु आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उक्त पथ में देश का प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स अवस्थित है, जहाँ मरीजों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आमजनों को की परेशानी को देखते हुए देवघर देवीपुर पथ में पड़ने वाले कुछ स्थलों पर सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं सायं 04ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों पर रोक लगायी गयी थी। बावजूद कुछ वाहन प्रवेश कर जाते थे जिससेे जाम की समस्या निरंतर बढती जा रही थी। ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि देवघर देवीपुर-भिरखीबाद पथ की ओर आनेजाने वाले सभी रास्तों पर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्ण समय के लिए अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी। इसके अलावे इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को उपायुक्त द्वारा दिया गया।
1. कुण्डा मोड़-(हिण्डोलावरण से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जानेवाली गाड़ियों)
2. रोहिणी नगर निगम टॉल टैक्स बैरियर (सत्संग की ओर से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों)
3. टाभाघाट नगर निगम टॉल टैक्स बैरियर- (बिहार से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जानेवाली गाड़ियों)
4. बुढई बाजार (भिरखीबाद से देवीपुर की ओर आनेवाली गाड़ियों)
5. देवीपुर प्रखण्ड के पहले (हुसैनाबाद से देवघर की ओर जानेवाली गाड़ियों)