टुंडी के बिरंची जंगल में लगी भीषण आग
डीजेन्यूज धनबाद : टुंडी मुख्यालय से सटे बिरंची के जंगल में भीषण आग लग गई है जिसे बुझाने में वन विभाग के कर्मचारियों के हाथपांव फूल रहे हैं। आग पर काबू पाने की बजाय रोज रोज आग का ताण्डव बढ़ता ही जा रहा है, जिससे छोटे-छोटे वन्य प्राणियों के जान पर आफत आ गई है। तलहटी में बसे गांवों की जान सांसत में है। जंगल में हरे भरे पेड़ पौधों और वन्य प्राणियों का काफी नुकसान हो रहा है, रात तो रात दिन में भी जंगल में लगी आग का धुंआ और उसकी गर्मी से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।कभी हाथियों के झुंड के डर से तो अब जंगल में लगी आग के डर से तलहटी में बसे ग्रामवासियों की जिंदगी दूभर हो गई है।