मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चार मार्च तक चलेगा, निकली जागरूकता रैली

0

डीजे न्यूज, धनबाद : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विगत 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान की तिथि का विस्तार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर 4 मार्च 2023 तक किया गया है। इसकी जागरूकता के लिए आज सदर पीएचसी से सिविल सर्जन कार्यालय तक सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने लोगों से कहा कि अभी तक फाइलेरिया पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए दवा खाना अत्यंत जरूरी है। दवा के सेवन से शरीर में पनपने वाले माइक्रो फाइलेरिया खत्म हो जाते हैं। भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की विकृति से इंसान बच जाता है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

साथ ही कहा कि इस अभियान का विस्तार 4 मार्च 2023 तक किया गया है। इसलिए छूटे हुए लोग अवश्य दवा का सेवन करें।

जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु एएनएम, सहिया सहित 400 से अधिक लोग शामिल हुए।

इस दौरान जिला वीबीडी पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, एमओआईसी सदर डॉ अनिता चौधरी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *