रिटायर्ड होने पर शिक्षा विभाग के सीआरपी की ऐसी विदाई आपने देखी नहीं होगी

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : नक्सल प्रभावित प्रखंड टुंडी के संकुल साधनसेवी (सीआरपी) नयन रंजन सिन्हा को सेवानिवृ़त्ति पर ऐसी विदाई दी गई जिसे लोग बराबर याद रखेंगे। आज से पहले सेवानिवृ़त्ति पर ऐसी विदाई टुंडी छोड़िए, पूरे झारखंड में शायद ही किसी सीआरपी को दी होगी। शिक्षा विभाग में सीआरपी के पद पर 18 साल सेवा देने के बाद टुंडी के लाला टोला निवासी नयन रंजन सिन्हा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर संकुल परिवार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बोर्ड मध्य विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया था। शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे भी इस समारोह में शरीक हुए। छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ सीआरपी नयन रंजन सिन्हा एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इसी संकुल उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगुडीह की आठवीं कक्षा की छात्रा नमिता कुमारी ने सीआरपी नयन रंजन का एक चित्र समारोह के दौरान ही मात्र डेढ़ घंटे में बनाकर उन्हें भेंट किया। छात्रा की मां नहीं है और पिता बीमार है। विपरीत परिस्थिति में पढ़ रही इस छात्रा की प्रतिभा और सीआरपी के प्रति सम्मान देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। सीआरपी सिन्हा ने छात्रा को आगे पढ़ने में सहयोग करने का भरोसा दिया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो ने कहा कि नयन रंजन ने अपने कार्यों से शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत किया है। सीआरपी के रूप में वह एक मिसाल के रूप में जाने जाते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति हमें खल रही है, लेकिन नौकरी में एक न एक दिन सभी को सेवानिवृत होना पड़ता है। कोल्हर पंचायत के मुखिया विजय मंडल ने नयन रंजन के कार्यो की सराहना की। पूर्व मुखिया सुमन मिश्रा ने कहा कि नयन रंजन ने इस क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। सीआरपी नयन रंजन ने कहा कि सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं संकुल परिवार के सहयोग से ही वह कुछ कर सके हैं।
इस मौके पर बीपीओ उमेश कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, सहायक अध्यापक अनिल राजबंसी,भागीरथ सिंह,राजेश टुडू,सुनीता कुमारी,सुलेखा कुमारी,गिरीश चंद्र साव,मनोज पाठक, सहायक शिक्षक चंद्रहास कुमार,गोपाल मिस्त्री,प्रकाश कुमार,लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,रामबिलास तिवारी बापी चार,कुलदीप तांती, के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। समारोह के बाद टुंडी के बीडीओ संजीव कुमार ने सीआरपी नयन रंजन को अपने चैंबर में बुलाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन मिश्रा संचालन रंजीत सिंह एवं पंकज कुमार ने संजुक्त रूप से किया धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम कुमार ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *