सेंट्रल जेल में बंदियों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रबुद्ध सुपर टी विजयी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सेंट्रल जेल में डेढ़ महीने से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को हुआ।फाइनल में प्रबुद्ध सुपर टीम ने आदर्श सुपर टीम को 35 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रबुद्ध सुपर टीम ने दो सौ 10 रन बनाए। इसमें अभिषेक कुमार ने 19 मात्र गेंदों में धुंआधार 81 रनों की पारी खेली। आदर्श सुपर टीम के गेंदबाज प्रयाग सिंह ने धातक गेंदबाजी की। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अभिषेक को मिला। सर्वाधिक छक्के मारने का पुरस्कार अभिषेक को दिया गया। सर्वाधिक 34 विकेट आदर्श सुपर टीम के गेंदबाज प्रयाग सिंह को मिले। सर्वाधिक चौका लगाने का पुरस्कार मनोज कुमार पांडेय को दिया गया।सर्वाधिक रन टूर्नामेंट में पांच सौ 52 रन बनाने वाले सलीम अंसारी को पुरस्कृत किया गया।रविवार को सेंट्रल जेल स्थित मैदान को स्टेडियम का स्वरूप दिया गया था। मैदान को चारों तरफ से सजाया गया था। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी ने इस खेल प्रतियोगिता को बंदियों के लिए ऊर्जा का संचार बताया। कहा खेलकूद से मानसिक रूप से लोग मजबूत होते हैं। उनमें सकारात्मक उर्जा बनता है जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी है। कहा कि हार और जीत किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होता है पर खेल में भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है।प्रोबेशन ऑफिसर चन्द्रशेखर ने कहा जेल में इस तरह का आयोजन यहां के बंदियों के लिए वरदान साबित होगा। खाली पड़े समय में बिना काम के मस्तिष्क में जो नकारात्मक सोच आती है, वह खेलकूद से दूर होगा। अधिवक्ता अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। जेल के अंदर बंदियों के बीच इस तरह की प्रतियोगिता से ऊर्जा का संचार होगा। प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले जेलर प्रमोद कुमार के कार्यों को अतिथियों ने तारीफ की। इस बारे में जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने तक चले इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया था।जेल नियम के अनुसार सुबह और शाम दो पाली में मैच कराया गया। इस प्रतियोगिता के लिए एक कमिटी बनाई गई थी जिसमें महेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपित नक्सली रमेश मंडल को अध्यक्ष बनाया गया था।वही कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपित राजेश राय सचिव बनाए गए थे। कमिटी में हार्डकोर नक्सली नेमचंद महतो, छोटका मरांडी,उमेश गिरि, सुमन मरांडी शामिल थे। साथ ही कई उप कमिटी भी बनाई गई थी जिसने मैच संचालन में अपना योगदान दिया।