गिरिडीह सीट में 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

0

गिरिडीह सीट में 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

दो ने लिया नाम वापस

डीजे न्यूज, बोकारो, गिरिडीह : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को दो उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान से हटने का फैसला ले लिया। बोकारो समाहरणालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने जानकारी देते हुए कहा कि उषा देवी एवं पुजा कुमारी ने अपना नाम वापस ले लिया। सभी प्रत्याशियों  को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया। प्रत्याशियों के नाम एवं चुनाव चिन्ह की सूची देखिए:-

== कमल प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी, हाथी।

==चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसु पार्टी, केला।

==मथुरा प्रसाद महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा, तीर कमान।

==मो. ऐनुल अंसारी, बहुजन मुक्ति पार्टी, चारपाई।

==ज्ञानेशवर प्रसाद, लोकहित अधिकार पार्टी, सेब।

==पप्पु कुमार निषाद, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, मोतियों का हार।

==प्रमोद राम, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), फलों से युक्त टोकरी।

==शिवजी प्रसाद, राइट टु रिकॉल पार्टी, प्रैशर कुकर।

==सुभाष कुमार ठाकुर, सर्व समाज पार्टी, लूडो।

== उषा सिंह, निर्दलीय,  बाल्टी।

==कलावती देवी, निर्दलीय, चूड़ियां।

==जयराम कुमार महतो, निर्दलीय,  गैस सिलेण्डर। ==द्वारका प्रसाद लाला, निर्दलीय, कैंची।

==रामेश्वर दुसाध, निर्दलीय, एअरकंडीस्रर ।

==सुनिता टुडू, निर्दलीय, बैटरी टार्च।

==सुबोध कुमार यादव, निर्दलीय,  कैल्कूलेटर।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *