फरवरी माह में नहीं चलेगी 14 ट्रेनें‌

0
IMG-20240131-WA0006

फरवरी माह में नहीं चलेगी 14 ट्रेनें‌ 

डीजे न्यूज, धनबाद :  पश्चिम मध्य रेलवे के छ्त्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण क ई ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। देखें कौन सी ट्रेन किस तिथि को रद रहेगी। गाड़ी सख्या 11651जबलपुर-सिंगरौली  इंटरसिटी एक्सप्रेस 09 फरवरी से 24 फरवरी तक।

==गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली- जबलपुर  इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 फरवरी  से 25 फरवरी तक।

==गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली  एक्सप्रेस 10 फरवरी, 14 फरवरी, 17 फरवरी तथा 22 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल  एक्सप्रेस 13 फरवरी, 15 फरवरी, 20 फरवरी तथा 22 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली – हज़रत निज़ामुद्दीन  एक्सप्रेस 11 फरवरी और 18 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन- सिंगरौली  एक्सप्रेस 12 फरवरी और 19 फरवरी को।==गाड़ी संख्या 19608 मदार- कोलकाता  एक्सप्रेस 12 फरवरी  और 19 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार  एक्सप्रेस 15 फरवरी और 22 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी- अजमेर  एक्सप्रेस 09 फरवरी, 16 फरवरी तथा 23 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 18010 अजमेर- संतरागाछी  एक्सप्रेस 11 फरवरी, 18 फरवरी तथा 25 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा- भोपाल  एक्सप्रेस12 फरवरी और 19 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 13026 भोपाल- हावड़ा  एक्सप्रेस14 फरवरी  और 21 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद- कोलकाता  एक्सप्रेस 14 फरवरी और 21 फरवरी को।

==गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 फरवरी और 24 फरवरी को।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *