एसएसपी ने किया टुंडी के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण, भयमुक्त चुनाव की अपील

0
IMG-20241022-WA0124

एसएसपी ने किया टुंडी के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण, भयमुक्त चुनाव की अपील

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित टुंडी और मनियाडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और चुनाव के दौरान शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

एसएसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की पहल की। उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ गांवों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने मनियाडीह स्थित सुरक्षा बलों के आवासन स्थल का भी दौरा किया। वहां उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, एसएसपी ने टुंडी स्थित प्रतापपुर अंतर जिला चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। वहां तैनात अधिकारियों और सुरक्षा बलों को सतर्क रहते हुए निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने वाहनों की सघन जांच और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त रूप से निरंतर गश्त करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, सभी थाना प्रभारियों को ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय टू धीरेंद्र नारायण बंका, टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार, और जिला पुलिस बल व केंद्रीय बल के अन्य जवान उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *