जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गोड्डा : शनिवार की शाम ईस्टर्न रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल और गोड्डा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर नितेश कुमार ने उन्हें स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का दौरा करवाया।
निरीक्षण के दौरान प्रीतम गाडिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर केवल 2 बजे तक खुला रहता है और रविवार को पूरी तरह बंद रहता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। मार्केट क्षेत्र में भी टिकट काउंटर की कमी से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
प्रदीप अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया। इनमें प्लेटफॉर्म का विस्तार, सीढ़ियों पर शेड की आवश्यकता, स्टेशन की सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण, दूसरा प्रवेश द्वार, द्वितीय श्रेणी के लिए प्रतीक्षालय और पार्सल रखने की संपूर्ण व्यवस्था शामिल हैं।
प्रदीप अग्रवाल ने सांसद निशिकांत दुबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गोड्डा जैसे पिछड़े जिले में रेलवे सेवाओं का विस्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
निरीक्षण के दौरान सचिव मोहम्मद कामरान, संयुक्त सचिव महताब आलम, और कार्यकारिणी सदस्य वीरेंदर सिंह भी उपस्थित थे।