सीएचसी टुंडी में MDA कार्यक्रम का जिप सदस्य मीना हेंब्रम एवं मुखिया विजय मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : सीएचसी टुंडी में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य मीना हेंब्रम एवं कोल्हर पंचायत मुखिया विजय मंडल संयुक्त रूप से फीता काटकर मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दवा का सेवन किया मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुक्रवार से शुभारंभ किया गया है। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक छूट हुए लोगों को दवा स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर सदानंद चौधरी, डॉ विजय कुमार,डॉक्टर अभिषेक मुखर्जी, बीपीएम सतीश कुमार, एएनएम मीनू कोटाल,शशि शेखर सिंह,स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रवण चंद्रवंशी, समेत उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।