जिप सदस्य जेबा मरांडी ने मैरानवाटांड़ में बंद पड़े जलापूर्ति प्लांट का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ गांव में पहुंची पूर्वी टुण्डी जिला परिषद सदस्य जेबा मराण्डी ने गांव में हर घर नल योजना के तहत बंद पड़े जलापूर्ति प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इस जलापूर्ति प्लांट के जरिए बराकर नदी के पानी को फिल्टर करके मैरानवाटांड़ एवं उकमा पंचायत के सैकड़ों घरों में पेयजलापूर्ति की जाती थी परंतु पिछले कई वर्षों से जलापूर्ति बंद है। प्लांट की देखरेख करने वाले कर्मी ने बताया कि प्लांट में लगा ट्रांसफार्मर खराब है जिसकी सूचना पीएचडी को दी जा चुकी है परंतु विभाग की ओर से अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। जिप सदस्य ने विभाग के अधिकारियों से मिलकर जलापूर्ति प्लांट को चालू कराने का आश्वासन दिया है।