कौशल महोत्सव में युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : युवाओं के कौशल को निखारने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन द्वारा कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ सशक्त व आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सरकार व प्रशासन कार्य कर रहा है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कौशल महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उपायुक्त ने कौशल विकास योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सीएससी (प्रज्ञा केंद्रो) की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कौशल महोत्सव के बारे में जागरूक तथा प्रोत्साहित करें।
गौरतलब है कि कौशल महोत्सव के तहत कौशल विकास, रोजगार अप्रेंटिसशिप एवं कैरियर काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि कौशल महोत्सव के तहत जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़कर उन्हें कौशल विकास की जानकारी उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर वह सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। कौशल महोत्सव से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।