राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाए युवा

0
IMG-20231017-WA0000

राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाए युवा

टुंडी में अमृत कलश यात्रा का आयोजन 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : नेहरू युवा केंद्र धनबाद ने सोमवार को टुंडी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता एवं समाजसेवी अरुण राय एवं अन्य अतिथियों के रूप में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, गिरजानंद रत्नाकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों जिनमें जय कुमार मिश्रा, जितेंद्र साव, सरिता कुमारी, भारती कुमारी, संध्या कुमारी सहित 400 से अधिक युवाओं ने भाग किया। इस मौके पर अरुण राय ने युवाओं को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम एवं इसके लक्ष्यों से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान लोगों को उनकी मिट्टी से जोड़ने एवं देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एवं जनमानस में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागने का एक सामूहिक प्रयास है। रवि मिश्रा ने युवाओं को प्रधानमंत्री के पंच प्रण के लक्ष्यों जिनमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी के हर अंश से मुक्ति पाने, अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने, नागरिकों में एकता एकजुटता की भावना एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का संचार करना से अवगत कराते हुए उन्हें पंच प्रण की शपथ दिलाई। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संग्रहित अमृत कलश में प्राप्त मिट्टी को एक कलश में संग्रहित किया गया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के उपरांत उपरोक्त कलश में विद्यालय प्रांगण से भी मिट्टी अर्पित की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा छात्राओं को खेल सामग्री वितरित की गई। अंततः छात्राओं द्वारा प्रतिकात्मक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश भर से संग्रहित मिट्टी के प्रयोग से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका एवं आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *