सड़क हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल
सड़क हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बेसुध
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोबिंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर मंगलवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरवाटांड़ गांव के समीप लगभग सात बजे गोबिंदपुर से रघुनाथपुर की ओर आ रहे एक साइकिल सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे बेसुध होकर गिर गया।
समाजसेवी दिनेश दत्ता, जो उस समय रास्ते से गुजर रहे थे, ने घायल युवक की मदद की और तुरंत घटना की सूचना लटानी पंचायत के मुखिया को दी। मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए पूर्वी टुंडी पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्त बनाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।