संग्रामडीह मोड़ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर रूप से घायल 

0
IMG-20240913-WA0140

संग्रामडीह मोड़ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर रूप से घायल 

सूचना देने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिस वैन से जख्मी को ले जाना पड़ा अस्पताल 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह मोड़ में शुक्रवार शाम 7 बजे पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर संग्रामडीह मोड़ स्थित जनरल स्टोर में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत डोमाकोचा चितरडीह निवासी मनोज टुडू के पुत्र कालचन टुडू बताया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना टुंडी पुलिस को दी। टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन अंसारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस वैन में घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। वही घटनास्थल से ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। परंतु 108 एंबुलेंस पूर्वी टुंडी में होने की वजह से लगभग 1 घंटे तक नहीं पहुंचने पर अंततः पुलिस वैन में घायल को ले जाया गया। बरहाल एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *