मांगों को पूरा करवाने के लिए युवा शक्ति को नई ऊर्जा की जरूरत: मो ज़्याऊद्दीन
मांगों को पूरा करवाने के लिए युवा शक्ति को नई ऊर्जा की जरूरत: मो ज़्याऊद्दीन
डीजे न्यूज, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार शाम को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यूनियन के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है। ताकि रेलकर्मियों की मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पूर्ण रूप से ओ पी एस को लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन करना, एल डी सी ई ओपन टू ऑल पद्धति को लागू करना, वर्तमान रेलकर्मियों पर काम के बढ़ते दबाव को सरल करने के लिए नये बहाली करने सहित कई मामलों पर आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति की नई ऊर्जा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही संघर्षशील संगठन रहा है। नये युवा पीढ़ी को संगठन से जुड़ने के लिए यह आयोजन एक प्रेरणा देने काम करेगा। इस अवसर पर उनके साथ ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास,सुदर्शन, पिंटू नंदन, नागेन्द्र, दिलीप, सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव, जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार, आजाद, अमित, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।