युवाओं को योग, आयुर्वेद व स्वदेशी के प्रति जागरूक होने की जरूरत : आचार्य सतीश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को भारत स्वाभिमान न्यास ने सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में योग आयुर्वेद व स्वदेशी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इसकी अगुवाई भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आचार्य सतीश व विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य युवा भारत के प्रभारी उमेश शामिल हुए। अतिथि का सम्मान इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल कौशल ने किया। इसके बाद सेमिनार प्रारंभ हुआ। युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आचार्य सतीश ने कहा कि हमारे देश के युवा पीढ़ी जो देश के भविष्य हैं उन्हें योग आयुर्वेद व स्वदेशी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही इसका पालन करते हुए दूसरों को भी जोड़कर प्रेरित करना है। योग हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है। आज योग में युवाओं को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही स्वदेशी व्रत का पालन करने से भारत सबल और समृद्ध राष्ट्र बनेगा। पहले ही भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन हो चुका है। इसके गठन होने से यहां के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षाएं देना संभव हो गया है। ग से गधा के स्थान पर ग से गणेश जी की पढ़ाई सिलेबस में होगी। पढ़ाई के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान का होना बहुत ही आवश्यक है। मौके पर मौजूद छात्र-छात्रओं ने योग,आयुर्वेद, और स्वदेशी जागरण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सहयोग पतंजलि परिवार के उत्कर्ष गुप्ता, दयानंद जैसवाल, आंनद चौरसिया आदि ने किया। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *