पीरटांड़ में डिवाइडर से बाइक के टकराने से युवक की मौत, साथी घायल
पीरटांड़ में डिवाइडर से बाइक के टकराने से युवक की मौत, साथी घायल
डीजे न्यूज, पीरटांड़, (गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के केंदुआडीह मोड़ के समीप गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल
घटना के संबंध में बताया गया कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर केंदुआडीह मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की इलाज के दौरान मौत
घायलों को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नारायण कोल्ह की मौत हो गई। मृतक नारायण कोल्ह केंदुआडीह के निवासी थे, जबकि घायल राजेश कोल्ह कर्माटांड़ खुखरा के निवासी हैं। राजेश कोल्ह की हालत गंभीर बनी हुई है।
राहगीरों ने की मदद, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे
हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तुरंत पीरटांड़ थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एक घायल की आंख तक बाहर निकल आई। हादसे ने मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया।
जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि तेज रफ्तार और मोटरसाइकिल का नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी से सड़क पर सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।