गोविंदपुर साहिबगंज रोड में टेलर से कुचलकर युवक की मौत

0
IMG-20250112-WA0169

गोविंदपुर साहिबगंज रोड में टेलर से कुचलकर युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को पकड़ा, किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर साहिबगंज रोड में पाथुरिया के समीप रविवार सुबह हुई दुर्घटना में दीनबंधु कुंभकार 33 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत लटानी गांव का रहने वाला था। वह पेशे से पेंटर था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक गोविंदपुर साहिबगंज सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के काफी प्रयास के बाद सड़क जाम टूटा। अंचलाधिकारी ने अपनी ओर से ₹10000 तथा पुलिस इंस्पेक्टर ने ₹5000 की मदद मृतक के परिवार को की । उन्होंने पूरी सरकारी सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटा । बताया जाता है कि दीनबंधु कुंभकार अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। वह सड़क के किनारे खड़ा था। इस दौरान आरजे 09 जीई 1733 नंबर की टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसका सर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वह प्रयाग कुंभकार का बड़ा पुत्र था। प्रयाग कुंभकार के दो और पुत्र हैं- आकाश कुमार एवं भजन कुमार ।

दीनबंधु कुम्भकार के परिवार में पत्नी गीता देवी तथा दो पुत्र हैं। पहला पुत्र 3 वर्ष का है, जबकि दूसरा एक माह का । वह पेंटिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की खबर सुनकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि अजीत मिश्रा, भाजपा नेता महादेव कुंभकार, आजसू नेता सफीक आलम, दिलीप मंडल, वासुदेव कुम्भकार, अयोध्या कुमार, राजकुमार, आकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे । इस बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। भाग रहे ट्रेलर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया । काफी प्रयास के बाद सड़क जाम हटा और पंचनामा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से लटानी गांव स्तब्ध है । दीनबंधु कुंभकार मिलनसार युवक था। इस घटना पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संवेदना जताई है और कहा है कि मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान कराई जाएगी । प्रजापति कुंभकार समाज के जिला अध्यक्ष मोहन कुंभकार, प्रयाग कुंभकार, रामपद कुम्भकार, भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा, विश्वनाथ पाल , सीताराम कुंभकार आदि ने इस घटना पर संवेदना प्रकट की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *