तेतुलमुड़ी छह-दस के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों ने की जीएम से वार्ता
तेतुलमुड़ी छह-दस के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों ने की जीएम से वार्ता
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी 6/10 बस्ती के ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनूप राय के साथ वार्ता की। तेतुलमारी स्थित सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में हुई वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने हैवी ब्लास्टिंग से हो रही परेशानी, विस्थापन, पीट वाटर की आपूर्ति सुनिश्चित करने, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी को देखते हुए क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग के बस्ती में रहने वाले लोगों की जान सांसत में है। जानमाल की क्षति पहुंचने से पहले लोगों को सुरक्षित जगह पर पुनर्वास करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जिले में डेंगू, मलेरिया से लोग पीड़ित हो रहे हैं। तेतुलमुड़ी सहित आसपास इलाके में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की जरूरत है। जीएम ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निदान का भरोसा दिया। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के जितेंद्र सिंह तथा ग्रामीणों में कतरास नगर महासचिव अनिता देवी, कृष्णा राम, धर्मेंद्र कुमार, सुदामा महतो, विनय कुमार आदि शामिल थे।