देसी कट्टा एवं बोलेरो के साथ युवक अहिल्यापुर से गिरफ्तार
देसी कट्टा एवं बोलेरो के साथ युवक अहिल्यापुर से गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एसपी गिरिडीह विमल कुमार के निर्देश पर अहिल्यापुर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को बोलेरो गाड़ी और देसी कट्टा के साथ पकड़ा।
सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में एक युवक बोलेरो में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसपी विमल कुमार ने सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद, सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गोस हुसामी के नेतृत्व में लक्षुडीह में वाहन जांच अभियान चलाया।
वाहनों की जांच के दौरान एक बोलेरो (संख्या जेएच 02 एक्स 0156) भागने लगी जिसे पुलिस ने पकड़ा। वाहन चालक मो सिराज अंसारी की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार फुलजोरी गाँव निवासी मो इरफान अंसारी ने दिया था ताकि दोनों मिलकर किसी वारदात को अंजाम दे सकें।
पुलिस ने थाना में कांड संख्या 36/24 दर्ज कर मो सिराज को जेल भेज दिया और इरफान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गुलाम गोस हुसामी ने बताया कि इरफान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और वह जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी गुलाम गोस हुसामी के साथ जोलजेश बेक, प्रदीप यादव, दीपक कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।