50 हजार रुपये साइबर ठगी करने में युवक गिरफ्तार

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

50 हजार रुपये साइबर ठगी करने में युवक गिरफ्तार 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह साइबर पुलिस ने सुदर्शन प्रसाद से 50 हजार रुपये साइबर ठगी करने के अारोपित सिकंदर मंडल को सोमवार की रात सरिया से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया। वह गिरिडीह जिले के सरिया थाना अंतर्गत छोटकी सरिया का निवासी है। उसके खिलाफ गिरिडीह साइबर थाना में साइबर ठगी करने की शिकायत सुदर्शन ने दर्ज कराई थी।

अचंल निरिक्षक सरिया सह अनुसंधानकर्ता पुनि ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर दबोचा।

उसके पास से रियलमी कम्पनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह SBI YONO REWARD POINT REDEEM कराने के नाम पर आम लोगो से उनकी निजी जानकारी जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड आदि लेकर पैसो की ठगी करता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *